{best} एक्शन फिल्म्मो का लवरब्यॉय " सलमान खान"

 एक्शन फिल्म्मो का लवरब्यॉय " सलमान  खान"

मुसाफिर देहलवी 


जहां  तक सलमान  खान की फिंल्मों का सवाल है, वह भले ही किसी भी  सब्जेक्ट को लेकर बानी हो, उसका कैनवास इतना बढ़ा होता है की वह स्क्रीन पर चाहै वो ७० M.M हो  या  स्माल स्क्रीन हो, उस पर अपनी  पहचान छोड़ती ही  है, लेकिन दर्शोकों के मन में जिस सलामन  खान की इमेज आज के "ही मेंन" की बन गई है वह अपने आप में एक वाकई काबिले तरीफ  है, उनकी छबि दर्शोकों में लोकप्रीय नायक धरमिंदर, अमिताभ बच्च्न और रितिक जसै रोमांटिक इमेज वाले हेरोस में होने लगी है |



आरम्भ  की फिंल्मों में हम उनकी छबि रोमांटिक हीरो की देखने को मिली जिसमें " मेने प्यार किया" साजन ,हम दिल दे चुके, सनाम , अंदाज अपना अपना, बीवी नंबर बन , अदि फिम्ले  थी | जिसने सलामन  खान को लवर बॉय के रूप में देखा गया , उसके बाद के दौर  की फिम्लो में सलामन  खान नए रूप में नजर आये, वो फिम्ले थी , " 



तेरे नाम , वीर, दबग और दबग २ में चुलबुल पांडेय के रोल में सोनक्षी सिन्हा के साथ पुलिसिए इमेज में एक बेहतररिन किरदार में देखे गए, जिसे  दर्शोकों ने खूब सरहा , इतना ही नही सलमान  की इमेज एक संबेदनशील नायक के रूप में हुइ जिसमे "कारन अर्जुन , सनम बेफाआ, हम दिल दे चुके सनाम, प्रेम रतन धन पयो आदि में दोहरा कीदार निभाया  था, जहा वह लवर बॉय के रूप में अपनी बात प्रेमिका के दिल पर अमिट छोडता  है वही दूसरी और स्टंट मेंन की तरह लड़ाकू स्ट्रॉग बॉय के  रूप में  दर्शोकों को अपनी और आकर्षित करता है , जिसमे " सुल्तान , बजरंगीभाई जान , जैसी फिम्लों के मअधम से देश विदेश  में धूम मचई , |



इसी  के साथ सलमान की " किक , टइगर जिन्दा है का बजट १०० करोड़ के ऊपर की सफलता के बाद टीवी पर बिगबॉस जैसे सीरियल पर देखने को मिली जिसकी वजा से सलाम को स्टेट मेंन के हीरो की तरह देखा गया , शायद एहि कारण है की आज उनके बदलते स्वररूप को परदे पर नए नायक के रूप में कॅश करने की कोशिस में लगे है जिसकी मिसाल "टइगर जिन्दा है " के बाद उनकी आने वाली फिल्म "भारत" पारदे पर अपना जलवा देखाने  आ रही है ये फिल्म एक्शन ड्रामा कही जा रही है जिसमे "कैटरीना कैफ नए अंदाज में देखाई  देगी | सलामन -   कैटरीना की जोड़ी को हिट फिल्मो की गरंटी मना जाता है जैसे पहले  शारुख खान के साथ " जब तक है जान " में कैटरीना  और शारुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़  पर्दशन किया था | 





सलामन  खान की " भारत" में भी वही सिलसला आने वाला है ये पेरिड फिल्म है जो की १०० करोड़ की लगत से बनई है इसके प्रोडूसर  अतुल अग्निहोत्री,, अलवीरा खान अग्निहोत्री, भूषण कुमार , कृष्ण कुमार निखिल नामित, डायरेक्टर  अली अब्बास ज़फर कई फिल्मो में डायरेक्शन कर चके है| ये फिल्म "ओढे तो माय फादर" से प्रेरित है , सलाम  और कैटरीना ने फिल्म में रोल को जस्टिफाई किया है इसमें, अली अब्बास ज़फर की सोच नये कैनवास पर देखायी देगी जिसमे कई सितारो के साथ  तब्बू , दिशा पात्नी , और जैकी श्रॉफ होंगे|



म्यूजिक विशाल शेखर का है कुछ लोगो का मानना है की अब विशाल केवाल सलमान खान की फिल्मो के संगीतकार  है | " भारत " फिल्म भी सलामन  खान की लोकप्रियता पर निल का पत्थर साबित होगी और बॉक्स ऑफिस के नए रिकॉर्ड तोड़ेगी | 

Comments